डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का भव्य आयोजन
फरीदाबाद, 8 मार्च 2025 – डीएवी शताब्दी महाविद्यालय, फरीदाबाद में एनसीसी एवं महिला सेल के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती जसलीन कौर, आईपीएस, डीसीपी (ट्रैफिक), फरीदाबाद) उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में नारी सशक्तिकरण पर प्रेरणादायक भाषण, कविता पाठ एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। प्रसिद्ध कवयित्री सुदर्शन रत्नाकर जी एवं उड़ान आईएएस कोचिंग की निदेशक डॉ. जय श्री ने महिलाओं की उपलब्धियों और उनके समक्ष चुनौतियों पर अपने विचार साझा किए।
मुख्य अतिथि श्रीमती जसलीन कौर, आईपीएस ने अपने संबोधन में कहा कि “महिला सशक्तिकरण केवल बाहरी स्वतंत्रता नहीं, बल्कि आंतरिक शक्ति का नाम है। जब महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी और अपने भीतर की क्षमता को पहचानेंगी, तभी सशक्त समाज का निर्माण संभव होगा।” उन्होंने छात्राओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने और जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अर्चना भाटिया ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. रश्मि एवं डॉ. निशा सिंह रहीं, जबकि महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. रुचि अरोड़ा और एनसीसी सीटीओ नेत्रपाल सैन ने आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। महिला सेल के सदस्यों ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। मंच का संचालन डॉ. सुमन तनेजा द्वारा किया गया।
अंत में एनसीसी कैडेट्स एवं पोस्टर मेकिंग व क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। छात्रों और संकाय सदस्यों की उत्साही भागीदारी ने इस कार्यक्रम को यादगार बना दिया।