पीलीभीतज दिनांक 09/03/2025 को मुल्क में अमन और सुकून भाईचारा कायम रहे,गंगा जमुना तहजीब चलती रहे इमाम सदर अहिम माए मस्जिद मौलाना कारी इसरार अशरफी ने अपील की डॉ बिलाल हसन चिश्ती इस्लामिक स्कॉलर दरगाह हकीम सूफी सैयद अनवर अली, मुफ्ती हसन मियां कादिरी ने अपील की
अपील में कहा गया है होली का पावन पर्व 14 मार्च 2025 दिन शुक्रवार को होगा और इसी शुक्रवार को मुसलमानो के लिए भी महत्वपूर्ण दिन होता है किसी दिन को मुस्लिम समाज के लोग अधिक से अधिक संख्या में मस्जिद में पहुंचकर नमाज पढ़ते हैं और संयोग बस इसी दिन होली पर्व होने के कारण हिंदू भाई रंग गुलाल से त्योहार मनाएंगे।
किसी भी तरह से माहौल खराब ना होने पाए इसके लिए यह तय किया गया है कि त्यौहार की खुशी ब धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस शुक्रवार को नमाज पूर्व से निर्धारित समय पर ना करते हुए इस शुक्रवार को 3 बजे समय अपने-अपने इलाकों की मस्जिद पर अदा की जाए।
तमाम मस्जिदों के इमाम हजरात से अपील की है की जुमें की नमाज 3:00 बजे के अदा कराई जाए।
पीलीभीत से संवाददाता निज़ाकत अली ब्यूरो रिपोर्ट