गांव बिचौला में भाजपा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष का स्वागत

गांव बिचौला में भाजपा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष का स्वागत

अनूपशहर,गांव बिचौला में भाजपा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष विकास चौहान का भव्य स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष ने संघटन की मजबूती, पार्टी की रीति-नीति तथा योजनाओं को आमजन तक पहुंचने का आह्वान किया।मंगलवार को बिचौला में ब्लॉक प्रमुख अतुल कुमार सिंह के आवास पर आयोजित स्वागत समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर मौजूद पदाधिकारी व ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर, ढोल नगाड़े के साथ जोरदार स्वागत किया। ब्लॉक प्रमुख अतुल कुमार सिंह ने विकास चौहान को तलवार भेंट की। जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने कहा कि जिलाध्यक्ष की भूमिका संगठन को मजबूत करने के साथ प्रत्येक कार्यकर्ता में आपसी तालमेल व सामंजस्य बैठाना भी है। संगठन जितना मजबूत होगा भविष्य में सरकार को बनाने में उतनी ही आसानी रहेगी। इस मौके पर उन्होंने कहा की जो तलवार उन्हें भेंट की गई है। इसका प्रयोग वे कार्यकर्ताओं को मजबूती देने के लिए हमेशा करते रहेंगे। प्रदेश सरकार द्वारा जाति, धर्म, अगडे, पिछड़े, गरीब, अमीर का भेदभाव किए बिना प्रत्येक वर्ग के लिए हितकारी योजनाएं चलाई जा रही है। कार्यकर्ता अपनी ताकत को पहचाने और आम जनता की समस्या को दूर करने के लिए अपनी ताकत का प्रयोग करे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाना है। कार्यक्रम में दिवाकर सिंह, दीपक दूल्हेरा, शंभू सिंह, मनोज प्रधान खालौर, ज. बाद चेयरमैन किशन पाल सिंह, मंडल अध्यक्ष मुनेश शर्मा, ओंकार सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में संयोजक ब्लॉक प्रमुख अतुल कुमार सिंह ने मंचासीन अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर तथा सभी का आभार प्रकट करते हुए 2027 में भाजपा को भारी मताें से विजयी बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन सौरभ गौड़ ने किया। इस मौके पूजा गोयल, विनीत बंसल, पराग गर्ग, तुषार गुप्ता, पवित्र कौशिक, रिंकू राणा, भूपेंद्र रावल, सतेंद्र सिंह प्रधान, लोकेश चौधरी, दिनेश कुशवाह, बुंदू सैफी, राहुल वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।

न्यूज़ चैनल ap 100 tv live सभी दर्शकों खबर देखते रहें एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9453100675