देवरिया दिनांक 23.09.2025अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन देवरिया में मंगलवार परेड की ली गयी सलामी, तत्पश्चात किया गया निरीक्षण-*
*शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए लगवाई गयी दौड़-*
*👉अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए टोलीवार करवाया गया ड्रिल-*
आज दिनांक 23.09.2025 को पुलिस अधीक्षक महोदय देवरिया श्री संजीव सुमन के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) देवरिया श्री आनन्द कुमार पाण्डेय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में मंगलवार की परेड की ली गयी सलामी तत्पश्चात किया गया निरीक्षण किया गया । इस दौरान पुलिस बल के शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए समस्त पुलिसकर्मियों एवं रिक्रूट आरक्षीयों से दौड़ लगवायी गयी एवं अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल करवाया गया ।
तत्पश्चात महोदय द्वारा क्वार्टर गार्द, एमटी शाखा, यूपी 112 पीआरवी, मनोरंजन कक्ष, जिला मेस, स्टोर, आरटीसी मेस आदि का निरीक्षण किया गया । यूपी 112 पीआरवी में मौजूद दंगा नियंत्रण उपकरणों, फर्स्ट ऐड किट आदि विभिन्न उपकरणों का निरीक्षण करके उपकरणों की नियमित साफ-सफाई व समुचित देखरेख व कुशल संचालन हेतु निर्देश दिए गए । गार्द कमांडरों व विभिन्न शाखाओं के रजिस्टरों का अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए । समस्त रजिस्टर्स/अभिलेखों के व्यवस्थित रख-रखाव तथा उन्हें अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया*मो0नं0-7839861970*