जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ क्षेत्र में बड़े पैमाने पर जोरो के साथ चल रहा मिट्टी खनन

जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ क्षेत्र में बड़े पैमाने पर जोरो के साथ चल रहा मिट्टी खनन

दिन छिपते ही खनन माफिया के हौसले बुलंद होते नजर आते हैं जी हां हम जो आपको वीडियो साझा कर रहे हैं उसमें आप देख सकते हैं कि कितने जोरो के साथ खनन माफिया रात का फायदा उठाकर बड़े स्तर पर खनन को अंजाम दे रहे हैं

जहां एक तरफ सुबे की योगी सरकार मिट्टी खनन माफियाओं पर अंकुश लगाने में लगी हुई है तो वही खनन माफिया रातों रात देते नजर आ रहे हैं खनन को अंजाम

जहां माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि चाहे वन माफिया हो या हो खनन माफिया या फिर भू माफिया सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी बक्सा नहीं जाएगा

लेकिन हम जो आज आपको तस्वीर साझा कर रहे हैं इसमें आप देख सकते हैं कि माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेशों को धर किनारे रख बेखोप होकर खनन माफिया बड़े स्तर पर खनन करने में लगे हैं वहीं पुलिस प्रशासन सोया है कुंभकरण की नींद

रिपोर्टर जितेंद्र शर्मा

न्यूज़ चैनल ap 100 tv live सभी दर्शकों खबर देखते रहें एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9453100675