विख्यात हनुमान मंदिर पर बैठक संपन्न मनाई जाएगी हनुमान जयंती श्री राम भक्त हनुमान जयंती कार्यक्रम हमारे मंदिर में हर वर्ष

विख्यात हनुमान मंदिर पर बैठक संपन्न मनाई जाएगी हनुमान जयंती
श्री राम भक्त हनुमान जयंती कार्यक्रम हमारे मंदिर में हर वर्ष अनुसार इस वर्ष भी हमारे द्वारा हनुमान जयंती जन्मोत्सव मनाया जायेगा
आप सभी सादर आमंत्रित हैं आप का आयोजन आपका सहयोग सरहयनीय है

सभी को याद होगा यह बही मंदिर ह जिसे राम रहीम डेरा सच्चा सौदा बालो ने तोड़ दिया था
जिसे हमारे द्वारा भव्य रूप मे अब मंदिर निर्माण कर दिया गया है जो किस विशाल रूप दिया गया है विगत वर्षों से मंदिर निर्माण से ही हमारे द्वारा यहां मंदिर के रखरखाव से लेकर हनुमान जयंती श्री राम जन्मोत्सव ऐसे कई अन्य धार्मिक आयोजन किए जाते हैं विशेष रूप से यहां हनुमान जयंती पर्व मंदिर निर्माण से ही हमारे द्वारा मनाया जाता है महा आरती महाप्रसाद देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन हमारे द्वारा किए जाते हैं
हनुमान जन्मोत्सव को लेकर बैठक मंदिर प्रांगण ग्वाललटोली खोजपुर में संपन्न हुई समिति अध्यक्ष मनमोहन यादव ने बताया मंदिर में निर्माण से अभी तक
मंदिर समिति अध्यक्ष मनमोहन यादव स्वर्गीय राधेश्याम यादव जो आज हमारे बीच में यशरूपी शरीर में जीवित हैं मेरे साथ मंदिर में दिनरात मिलकर कार्यरत रहे हैं पंडित दिनेश तिवारी अंगद बनकर हमारे साथ खड़े रहे पूरा प्रशासन एक तरफ था क्योंकि एक दिन में पूरे शहर में झाड़ू लगाने वालों ने मंदिर तोड़ दिया था उसे समय मंदिर उसी जगह पर बनाने को लेकर काफी संघर्ष किया गया और मेरे साथ फिर श्री राम की सेना मैं से अंगद और सुग्रीव जैसे राम भक्त भी पहुंचे पंडित दिनेश तिवारी ने अंगद के समान अपना पेर जमा दिया पूरा प्रशासन झुक गया और मंदिर निर्माण कार्य चालू हुआ जो कि मेरी देखरेख में एक भव्य मंदिर के रूप में आज सबके सामने है संजीव मालवीय राम की सेवा में सुग्रीव जो अंगद को लेकर आए हैं और क्षेत्र मोहल्ले वासियों के सहयोग से एक साथ मिलकर हमने संघर्ष किया कुछ लोग मंदिर की जगह बदलकर दूसरे स्थान पर भी बनाने को तैयार हुए थे मंदिर के स्थान पर ही मंदिर बनाएंगे हमने संकल्प लिया और रामजी ने भक्त हनुमान का मंदिर बनवाया निर्माण के समय हमें काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा कुछ ऐसा सामाजिक तत्व के लोग लोगों द्वारा हमें परेशान भी किया गया और अभी भी कुछ लोग जो नशे के आदि भी है और हम सामाजिक कार्यों में लिप्त है मंदिर खुला होने से वहां पर उन लोगों की बैठक रहती हैं बहुत जल्दी मंदिर में और भी शीघ्र आगे निर्माण कर व्यवस्था की जाएगी हमारे हमेशा सहयोगी साथी गोवर्धन यादव संतोष यादव मनोज यादव राकेश यादव गौतम यादव एडवोकेट शालिग्राम सोनी रानू यादव मोहित यादव अरुण शुभम राजपूत पूर्व पार्षद कृष्ण लाल यादव पार्षद नरेंद्र पटेल चेतराम यादव मदन यादव छोटू यादव राजा सोनी चंदू यादव राजा राजपूत करण यादव विजय यादव सोनू यादव मोनू यादव भरत यादव और भी भक्तगण माताएं बहने जिनके सहयोग से मंदिर निर्माण मूर्ति स्थापना से लेकर मंदिर की कायाकल्प की गई जिनके सहयोग और उनकी धार्मिक भावना है आज भी हमसे जुड़ी हुई है पूर्व पार्षद स्वर्गीय विमल चूटीले बंटी मौर्य राकेश सराठे विनय यादव अनिल यादव विजय यादव विनोद यादव कमल चूटीले रंजीत टांक एडवोकेट संजीव बग्गन सभी धर्म प्रेमी बंधु क्षेत्र व मोहल्ला वासी के सहयोग और धार्मिक आयोजन में सहभागिता की अपील करते हैं
अध्यक्ष मनमोहन यादव श्री बजरंग मंदिर समिति खोजपुरा ग्वालटोली नर्मदा पुरम

न्यूज़ चैनल ap 100 tv live सभी दर्शकों खबर देखते रहें एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9453100675