हरदोई मे यातायात नियमो के बिरुद्ध चालको पर गिरी गाज
आज दिनाक 07/03/2025को रात हरदोई की पुलिस ने यातायात नियमो के सम्बंध मे जनमानस को जागरूक करने के साथ साथ यातायात नियम बिरोधियो पर धडल्ले से की कार्यवाही
जिसमे जिले के सभी थानो द्वारा कुल 4531 वाहनो की जाच की गयी और जिनमे 1959 बाहनो का चालान किया गया और 269 बाहन सीज किये गये
जिसमे 3538000 रुपये साशन शुल्क बसूला गया हुआ
हमारा भी कहना है कि पुलिस इस प्रकार से यातायात चालको पर कार्यवाही करती रहे तो वाहनो की संख्या मे
कुछ सुधार होकर दुर्घटनाएं कम हो सकती है और बड़े पैमाने मे सरकार को इजाफा होसकता है
ए पी 100टी वी से मीडिया प्रभारी राधेश्याम राजवंशी जिला हरदोई