जनपद हापुड़।मुख्यमंत्री के 8 साल बेमिसाल को धौलाना तहसील में लगा रहे पलीता।

जनपद हापुड़।मुख्यमंत्री के 8 साल बेमिसाल को धौलाना तहसील में लगा रहे पलीता।

एक तरफ जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अधिकारियों को भ्रष्टाचारी खत्म करने को लेकर सख्त निर्देश दे रहे हैं साथ ही डिमोशन जैसी करवाई कर रहे हैं तो वहीं हापुड़ की धौलाना तहसील में सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की सह पर सरेआम कई सालों से कई दर्जन प्राइवेट कर्मचारी काम कर रहे हैं।

कई सालों से रजिस्टार ऑफिस सहित तहसील के कई विभागों में प्राइवेट काम करने वाले लोग इस कदर जमे हुए हैं किसी व्यक्ति के लिए यह अंदाजा भी लगाना मुश्किल हो रहा है कि आखिर इनमें सरकारी कौन है और प्राइवेट कौन क्योंकि इनके लगाए जाने से जिम्मेदार अधिकारी इधर-उधर रहते हैं और प्राइवेट कर्मचारी काम करते हैं।

प्राइवेट कर्मचारियों के माध्यम से ही तहसील में लूट खसोट का काम तेजी से किया जाता है जबकि मुख्यमंत्री खुद जिम्मेदार अधिकारियों को समय-समय पर बैठक में निर्देश देते रहते हैं ताकि जनता को कोई असुविधा न हो लेकिन धौलाना तहसील में सरेआम किसानों और आम जनता के साथ खिलवाड़ हो रहा है अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है।

न्यूज़ चैनल ap 100 tv live सभी दर्शकों खबर देखते रहें एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9453100675