धौलाना को किसकी लगी है नजर दो समुदाय से जुड़ी नाबालिग किशोरी के साथ रेप की दूसरी वारदात।
रेप की दूसरी वारदात सामने आने के बाद सूचना मिलते ही भीम आर्मी के राजकुमार जाटव उर्फ राजू भाई भीम आर्मी ब्लॉक अध्यक्ष धौलाना अपनी टीम के साथ थाना धौलाना पहुंचे, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है राजकुमार जाटव ने कहा कि आखिर कब तक दलितों पर ऐसे अत्याचार होता रहेगा, दलितों पर अत्याचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
, उन्होंने प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि इस प्रकार की घटना कारीत करने वाले अपराधियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए जिससे आने वाले समय में कोई भी व्यक्ति ऐसी घटना करने से पहले कई बार सोचे। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने पीड़ित किशोरी के परिजनों से मिलकर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। सीओ अनीता चौहान से मिलकर जल्द से जल्द फरार आरोपी को पकड़ने की मांग की है।