डीपीबीएस कॉलेज अनूपशहर में बीएड विभाग तथा रोवर रेंजर इकाई के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे

डीपीबीएस कॉलेज अनूपशहर में बीएड विभाग तथा रोवर रेंजर इकाई के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे

*अनूपशहर,,,डीपीबीएस कॉलेज अनूपशहर में बीएड विभाग तथा रोवर रेंजर इकाई के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर के दूसरे दिन पूर्व जिला स्काउट प्रशिक्षण आयुक्त ओपी हंस एवं सहायक प्रशिक्षक*

विशाल सैनी ने प्रशिक्षुओं, रोवर एवं रेंजर को स्काउट का संक्षिप्त इतिहास, बीपी सिक्स शारीरिक अभ्यास, झण्डागीत, झण्डा के नियम, प्रतिज्ञाएं, गाँठ बंधन, प्राथमिक चिकित्सा के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की दुर्घटना होने पर विभिन्न पट्टियां बांधना, स्ट्रक्चर बनाना आदि क्रियाकलाप सिखाए गए।
इस अवसर पर डॉ केसी गौड ने प्रशिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के क्रियाकलापों से आपन में बहुत से कौशल विकसित होंगे जिनके उपयोग से आप भविष्य में आने वाली समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। डॉ सुधा उपाध्याय ने अपने उद्बोधन में स्काउट गाइड शिविर के माध्यम से प्रशिक्षुओं के व्यक्तित्व विकास में सहायक विभिन्न जीवन मूल्यों के विकसित करने को प्रेरित किया, डॉ वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि शिविर के माध्यम से विद्यार्थी अपने व्यक्तित्व को और आकर्षक एवं समायोजन करने वाला बना सकते हैं।
इस अवसर पर बीएड विभाग की विभागाध्यक्ष एवं रेंजर लीडर डॉ सुनीता गौड़, डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह, देव स्वरूप गौतम, गुरुदत्त शर्मा, पंकज प्रकाश देवरूप गौतम, सहायक रेंजर लीडर डॉ मोहनी गुप्ता आदि प्राध्यापक एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

संवाददाता महेन्द्र सिंह

न्यूज़ चैनल ap 100 tv live सभी दर्शकों खबर देखते रहें एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9453100675