जनपद देवरिया दिनांक 24.09.2025पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री संजीव सुमन के निर्देशन में आज दिनांक 24.09.2025 को थाना श्रीरामपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में मिशन शक्ति फेज -05 के अंतर्गत विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत थाना की एंटीरोमियो टीम द्वारा अपने थाना क्षेत्र में पड़ने वाले विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों, कोचिंग संस्थानों, सार्वजनिक स्थानों तथा बाजार में तैनात होकर चेकिंग की गईं। इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं एवं बच्चियों/छात्राओं के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़, अशोभनीय व्यवहार, पीछा करना व अन्य आपत्तिजनक गतिविधियों पर पूर्ण अंकुश लगाना है एवं इन्हें जागरुक करना है जिससे वे निडरता के साथ सम्मानजनक तरीके से बाहर निकल सके ।
इस अभियान में थाना की एन्टीरोमियो टीम सतर्कता के साथ संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी और मौके पर ही कार्रवाई की। आज के अभियान के दौरान कुल 10 संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया गया। इनमें से 07 युवकों को सख्त चेतावनी देकर छोड़ा गया, जबकि 03 के विरुद्ध शांति भंग की आशंका में धारा 170 बीएनएसएस के अंतर्गत कार्रवाई की गई। तथा अभियुक्तगण के कब्जे से बरामद एक अदद मोटरसाईकिल को धारा 207 एमवी एक्ट में कार्यवाही की गयी है।
इस दौरान जनमानस को जागरूक करने के लिए थाना स्थानीय द्वारा क्षेत्रीय स्कूलों एवं कॉलेजों में जाकर छात्राओं को उनके अधिकारों की जानकारी दी गई तथा उन्हें महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, 112, 1930 एवं स्थानीय पुलिस से संपर्क करने के लिए प्रेरित किया गया
*मो0नं0- 7839861970*