पीलीभीत के वार्ड नंबर 18 मे समाजसेवी अनिल मैनी ने न्यू मॉन्टेसरी स्कूल में मनाया जन्मदिन, जल संरक्षण का दिया संदेश

न्यूज पीलीभीत

पीलीभीत के वार्ड नंबर 18 मे समाजसेवी अनिल मैनी ने न्यू मॉन्टेसरी स्कूल में मनाया जन्मदिन, जल संरक्षण का दिया संदेश
[पीलीभीत], [8-7-25]: समाजसेवी अनिल मैनी ने अपना जन्मदिन न्यू मॉन्टेसरी स्कूल में अनूठे अंदाज में मनाया। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल को वाटर आरओ कूलर भेंट किया, जिससे छात्रों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके। विशेष बात यह है कि अनिल मैनी पहले इसी स्कूल की इमारत में रहते थे, जिससे उनका इस स्थान के प्रति विशेष लगाव है।
जन्मदिन समारोह में वार्ड no 18 के सभासद निजाकत अली कादरी , विद्यालय प्रबंधक परवेज हनीफ, स्कूल स्टाफ और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी ने जल संरक्षण और इसके सदुपयोग की शपथ ली। अनिल मैनी ने अपने संबोधन में जल के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “जल है तो जीवन है। हमें इसे बचाने और समझदारी से उपयोग करने की जिम्मेदारी लेनी होगी।”
विद्यालय प्रबंधक परवेज हनीफ ने अनिल मैनी के इस नेक कार्य की सराहना की और कहा कि यह कदम न केवल स्कूल के बच्चों के लिए लाभकारी है, बल्कि समाज में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में भी सहायक होगा। समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने अनिल मैनी के इस प्रयास को प्रेरणादायक बताया और जल संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
यह आयोजन न केवल एक जन्मदिन समारोह था, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी और पर्यावरण संरक्षण के प्रति एक सकारात्मक संदेश भी दे गया।

पीलीभीत से निजाकत अली कि रिपोर्ट

न्यूज़ चैनल ap 100 tv live सभी दर्शकों खबर देखते रहें एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9453100675