जनता के साथ आज मनाया प्रधान जी ने होली मिलन समारोह
ग्राम पंचायत बाबूपुर बिकास खण्ड हरियावां जनपद हरदोई
के बरिस्ट प्रधान श्री सोनपाल वर्मा ने अपने ग्राम पंचायत के निजी कार्यालय पर जनता के बीच मनाया होली मिलन समारोह
जहा पर प्रधान जी से जनता ने खुशी खुशी होली मिली और लाल गुलाल भी उड़ाये
वही पर प्रधान जी ने जनता को मिठाइया खिलाई और होली के पावन रंग पर्व की हार्दिक सुभकामनाओ के साथ बिदा किया
तभी जनता ने प्रधान जी को दीर्घ आयु का आशीर्वाद दिया और खुशी खुशी सभी लोग अपने अपने घर चले गये
ए पी 100टी वी से मीडिया प्रभारी राधेश्याम राजवंशी जिला हरदोई