कोतवाली देहात पुलिस ने 04 शातिर चोरों को चोरी में माल के साथ किया गिरफ्तार

कोतवाली देहात पुलिस ने 04 शातिर चोरों को चोरी में माल के साथ किया गिरफ्तार

प्रशान्ति न्यूज़
हरदोई कोतवाली देहात क्षेत्र के जियो गांव में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा चार शातिर चोरों को चोरी के माल के साथ किया गिरफ्तार ।आपको बताते चले की राममोहन वाजपेयी पुत्र मनोज कुमार निवासी ग्राम जियो द्वारा कोतवाली देहात पर तहरीर दी गई कि अज्ञात चोरों द्वारा खेत पर स्थित ट्युबवेल के कमरे से जिन व स्टील की पाइप चोरी कर लिया गया। इस संबंध में पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली देहात पर मु0अ0सं0 157/25 धारा 305 (a) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान उपरोक्त अभियोग में धारा 317(2) की वृद्धि की गई।विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान प्रकाश में आए अभियुक्तगण 1 सोनू पुत्र रामबाबू निवासी ओमनगर मजरा महोलिया शिववार थाना को० देहात जनपद हरदोई 2. गौतम पुत्र मनोज निवासी ओमनगर मजरा महोलिया शिवपार थाना को० देहात जनपद हरदोई 3. मनोज गुप्ता पुत्र राम प्रकाश गुप्ता निवासी अकोरापुखा थाना को० देहात जनपद हरदोई 4. सागर पुत्र छुन्ना निवासी ओमनगर मजरा महोलिया शिवपार थाना को० देहात हरदोई को चोरी किये गये एक पेंडिल पीली धातु, एक जोडी कुंडल पीली धातु, 02 कुण्टल 07 किलो जिन पाइप (करीब), एक टोंटी (स्टील), 02 रबर व 02 बल्ब, 6300 रुपये नगदी व एक तमंचा मय एक जिंदा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि आरोपियों द्वारा कोतवाली देहात से संबंधित चोरी के अतिरिक्त थाना हरियावां क्षेत्र के ग्राम मदरावां में एक मकान से आभूषण व नगदी चोरी की गई थी। जिसके संबंध में राजेश कुमार पुत्र रामसागर निवासी ग्राम मदरावां थाना हरियावां की तहरीर के आधार पर थाना हरियावां पर मु0अ0सं0 16/25 धारा 305/331(4) बीएनएस पंजीकृत है।थाना हरियावां के ग्राम सुमई मजरा कुरसेली के खेतों में से सोलर प्लेट चोरी की गई थी। जिसके संबंध में वादी सुधीर कुमार वर्मा पुत्र लक्ष्मण प्रसाद निवासी ग्राम सुमई मजरा कुरसेली थाना हरियावां की तहरीर के आधार पर थाना हरियावां पर मु0अ0सं0 53/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत है।

न्यूज़ चैनल ap 100 tv live सभी दर्शकों खबर देखते रहें एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9453100675