सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस
फरीदाबाद। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं के दम पर ही पार्टी सत्ता के गलियारों तक पहुंचती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता निष्ठावान है, जो मजबूत तरीके से विपक्ष की भूमिका निभाते हुए आमजन की आवाज बुलंद करने का काम कर रहा है। सांसद हुड्डा रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुमित गौड़ के जन्मदिवस पर उनके सेक्टर-10 स्थित कार्यालय पर आयोजित विशाल समारोह में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटा और सुमित गौड़ का मुंह मीठा कराते हुए उन्हें बधाई दी। इस मौके पर मुख्य रुप से पृथला क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया, पूर्व विधायक नीरज शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय प्रताप, जिला कांग्रेस के सह प्रभारी रोहताश बेदी, गुलशन बगगा, रिंकू चंदीला, रोहित नागर, मयंक चौधरी युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष, वेदपाल दायमा, वीरपाल गुर्जर, तरुण तेवतिया, नितिन सिंगला, अनीशपाल, कृष्ण अत्री, अनिल कुमार नेताजी, रेनू चौहान, वरुण बंसल, फिरे पोसवाल, संजय सोलंकी, अशोक रावल, राजकुमार शर्मा, चो. मगनवीर सौरोत, पुरुषोत्तम लाल, एडवाकेट गौतम नारायण सिंह, गौरव ठाकुर, प्रदीप गौड़, युवा कांग्रेसी नेता वैभव शर्मा मौजूद रहे। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सुमित गौड़ कांगे्रस के कर्मठ और मेहनती नेता है, जो फरीदाबाद में मजबूती से लोगों के हक-हकूक की आवाज को बुलंद कर रहे है। उनके जन्मदिवस पर इतनी बड़ी तादाद में एकत्रित भीड़ उनकी लोकप्रियता को दर्शाती है। इस अवसर पर कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ ने सांसद दीेपेंद्र हुड्डा का आभार जताते हुए कहा कि फरीदाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ता पूरी तरह से एकजुट है और आमजन की समस्याओं की आवाज शासन-प्रशासन के समक्ष पुरजोर तरीके से उठाने में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ रहे। इस मौके पर प्रदेश के सह प्रभारी जितेंद्र बघेल भी सुमित गौड़ को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़ चैनल ap 100 tv live सभी दर्शकों खबर देखते रहें एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9453100675