मजदूर के बेटे ने फौजी बनकर किया क्षेत्र का नाम रोशन गांव में खुशी का माहौल

मजदूर के बेटे ने फौजी बनकर किया क्षेत्र का नाम रोशन गांव में खुशी का माहौल

बहादुरगढ़।ख्वाहिशों से नहीं गिरते फूल झोली में अपने कर्म की साख को हिलाना होगा, कुछ नहीं होगा अंधेरे को कोसने से अपने हिस्से के दिये को खुद ही जलाना होगा…..जी हां हम बात कर रहे हैं जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र के गांव पलवाड़ा मोहम्मदपुर निवासी मजदूर के बेटे रहीस अली की जिन्होंने गरीबी का डटकर सामना करते हुए कड़ी मेहनत और परिश्रम से आज आर्मी की वर्दी हासिल की है भारतीय सेना में अग्निवीर बनने पर न सिर्फ अपने परिवार का मान बढ़ाया है बल्कि पूरे गांव ओर क्षेत्र का भी नाम रोशन किया है रहीस अली के पिता फरजंद अली बेहद गरीब हैं जो मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं उन्होंने मजदूरी करके अपने बेटे को पढ़ाया है वहीं आज उनके बेटे रहीस ने उनका मान ओर सम्मान बढ़ाया है अपने बेटे के सेना में अग्निवीर बनने पर वह अपने आंसू नहीं रोक पाए बता दें कि गांव पलवाड़ा मोहम्मदपुर से रहीस अली मुस्लिम समाज से पहले युवा हैं जिन्होंने आर्मी में सफलता हासिल की है पिता के संघर्षों और खुद की मेहनत दोनों को एकजुट कर आर्मी की वर्दी हासिल करने वाले युवा रहीस अली ने महज़ 12 वीं तक पढ़ाई की है इसके बाद वह देश सेवा के लिए सेना की नौकरी में जाने के लिए मेहनत करने लगे और पहली ही भर्ती में सफलता हासिल कर गांव एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया।

न्यूज़ चैनल ap 100 tv live सभी दर्शकों खबर देखते रहें एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9453100675